NATIONAL SERVICE SCHEME


योगकार्यक्रमश्रृंखला 21.06.2022


परिसर के द्वारा दिनांक 21.06.2022 को योग दिवस मानाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीनिवास मूर्ति एवं डॉ गिरिराज गौतम और समापन समारोह में मुख्या अतिथि श्री अंकित शर्मा (डी. स. पी. देहरा) उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय निदेशक महोदय ने की।

फोटो तथा विडियो के लिए यहाँ दबाएँ

विश्वपर्यावरणदिनोत्सवः 05.06.2021


परिसर के द्वारा दिनांक 05.06.2021 को विश्वपर्यावरण दिवस मानाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे श्री विपन गुलेरियाजी तथा मुख्यातिथि श्री नरेन्द्र कुमार जी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय निदेशक महोदय ने की।

फोटो तथा विडियो के लिए यहाँ दबाएँ

NATIONAL DAY OF UNITY’S INTEGRATION PLEDGE AND PLEDGE FOR CLEAN INDIA EVENT OF 31.10.2018


ERADICATE CORRUPTION – BUILD A NEW INDIA

Following the directions from HQ the Vedavyas campus, under the coordination of IQAC and NSS unit observes the vigilance awareness week with the declared theme “eradicate corruption – build a new India”. Stake holders are following all activities online and offline. Under the above said wings the campus organized individual and collective pledge taking ceremony and around 350 students and around 60 teaching and non-teaching staff took part in the same. The campus collected digital certificates of individuals, collected signatures of the pledge takers and organized a collective pledge taking mission along with symbolic run for unity.

For photographs/videos please click here.

स्वच्छता ही सेवा - 15-09-2018


भारत सर्वकार का निर्देश तथा राष्ट्रिय सेवा योजना चंडीगढ कार्यालय से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दिनांक 15.09.2018 से परिसर की रासेयो इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा प्रारम्भ किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की निरीक्षण दल के आगमन के उपलक्ष्य में दिनांक 10.09.2018 से ही सेवाकर्मी विशेष सफाई अभियान को प्रारम्भ कर चुके थे। दिनांक 16.09.2018 को परिसर की स्थापनादिवस की उपलक्ष्य मेें आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा के ऊपर भी व्याख्यान का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर विश्रांत संस्कृताध्यापक डॉ देशराज शर्मा उपस्थित रहे तथा उक्त विषय पर सभा को संबोधित किये थे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन दिनांक 02.10.2018 को एक विशेष अभियान के साथ हुआ।

फोटो तथा विडियो के लिए यहाँ दबाएँ